दमोह । जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों बच्चे जब करीब 3 घंटे तक वापस घर नहीं लौटे तब उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और कुछ देर बाद हादसे की सूचना लगी. दरअसल पुष्पेंद्र साहू और उसका दोस्त आर्यन शर्मा हर्रई गांव में बने तालाब में नहाने के लिए गए थे. दोनों दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले और 3 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को दोनों की चिंता सताने लगी.
परिजनों ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. तलाश के बाद पता चला कि बच्चों के कपड़े गांव के तालाब के किनारे पड़े हुए हैं. परिजनों को दोनों के तालाब में डूबने की आशंका हुई और गोताखोरों की मदद से तालाब में रेस्क्यू अभियान चलाया.