दमोह। जिले के थाना देहात के आमखेड़ा गांव में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. नदी किनारे खेलते हुए यह हादसा होना सामने आ रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - पुलिस मामले की जांच में जुटी
दमोह के आमखेड़ा गांव में नदी में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
दमोह जिले के देहात थाना के आंख खेड़ा गांव के पास का पूरा मामला है. जहां घर के पास खेलते खेलते बच्चे नदी के किनारे पहुंच गए. जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. बच्चों के देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जब तलाश की तो वह नदी में डूबे हुए मिले. इस दौरान परिजनों ने बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 3:38 PM IST