दमोह। कई टीवी कार्यक्रमों में अपनी कला के जरिए एक अलग मुकाम हासिल करने वाली दमोह की चाहत मणि पांडे आजकल जेल की हवा खा रही हैं, पारिवारिक मामलों में कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद चाहत मणि पांडे को परिजनों के साथ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस को इस वजह से कोर्ट ने भेजा जेल - TV actress Chahat Mani Pandey
मशहूर टीवी एक्ट्रेस चाहत मणि पांडे को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, उनके साथ उनकी मां और भाई को भी जेल भेजा गया है.
आरोप है कि चाहत पांडे ने अपने मामा के घर जाकर आठ दिन पहले धमकी दी थी, जबकि आठ दिन बाद एक बार फिर मामा के घर जाकर तोड़फोड़ की थी. पारिवारिक विवाद के चलते चाहत के साथ उनकी मां और भाई ने भी इस काम में साथ दिया था. चाहत के मामा ने इसकी शिकायत थाने में की थी, साथ ही चाहत पर एक और मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार उन्हें बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने जमानत को पेंडिंग रखते हुए टीवी स्टार चाहत पांडे के साथ उनकी मां और भाई को जेल भेज दिया है. लॉकडाउन के पहले चाहत मणि पांडे दमोह आ गई थीं. चाहत के साथ एक और टीवी कलाकार उनके ही घर पर करीब 40 दिन रही थी. साथी कलाकार ने चाहत मणि पांडे के परिवार पर मारपीट किए जाने की शिकायत की थी. ये मामला भी काफी सुर्खियों में था, लेकिन मामा के घर जाकर तोड़फोड़ करने और धमकी के मामले में कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.