दमोह।हटा के समीपस्थ ग्राम निम्रमुंडा में गंगाराम मसूर और सरसों की लॉक को थ्रेशर मशीन में डाल रहा था. मसूर और सरसों की लॉक को मशीन में डालते समय मशीन में बोरी फस गई. गंगाराम ने बोरी निकालने का प्रयास किया तो गंगाराम का हाथ भी मशीन में फस गया. हाथ फसने के बाद मशीन ने गंगाराम को अंदर खिंच लिया. जिससे मौके पर ही गंगाराम की मौत हो गई.
थ्रेसर मशीन में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत - मसूर और सरसों
हटा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले निम्रमुंडा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहा एक मजदूर की थ्रेशर में फसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
थ्रेसर मशीन में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत
कई घंटों में निकला शव
मशीन में आने से गंगाराम का शरीर पूरी तरह से मशीन में फस गया. परिजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद गंगाराम का शव थ्रेसर मशीन से निकाला. मशीन में फसने से कई टुकड़ों में गंगाराम का शव विभाजित हो गया.