मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थ्रेसर मशीन में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत - मसूर और सरसों

हटा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले निम्रमुंडा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहा एक मजदूर की थ्रेशर में फसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

Traumatic death of a worker due to being trapped in a thresher machine
थ्रेसर मशीन में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 3, 2021, 8:13 PM IST

दमोह।हटा के समीपस्थ ग्राम निम्रमुंडा में गंगाराम मसूर और सरसों की लॉक को थ्रेशर मशीन में डाल रहा था. मसूर और सरसों की लॉक को मशीन में डालते समय मशीन में बोरी फस गई. गंगाराम ने बोरी निकालने का प्रयास किया तो गंगाराम का हाथ भी मशीन में फस गया. हाथ फसने के बाद मशीन ने गंगाराम को अंदर खिंच लिया. जिससे मौके पर ही गंगाराम की मौत हो गई.

कुएं में कार गिरने से TI और आरक्षक की दर्दनाक मौत

कई घंटों में निकला शव

मशीन में आने से गंगाराम का शरीर पूरी तरह से मशीन में फस गया. परिजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद गंगाराम का शव थ्रेसर मशीन से निकाला. मशीन में फसने से कई टुकड़ों में गंगाराम का शव विभाजित हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details