दमोह। लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया है. जहां लोगों को परेशानियां हो रही हैं. वहीं ट्रांसपोर्टर्स का मानना है कि आगामी दिनों में आम लोगों को भी जरूरत का सामान नहीं मिलने के कारण परेशानियां हो सकती हैं. ऐसे में सरकार को जरूरी सामान की उपलब्धता करानी चाहिए.
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय भी हुआ प्रभावित जिला मुख्यालय पर 15 बड़े ट्रांसपोर्टर्स व्यवसाई है. इसके साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर भी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय होता है. वाहन चालक व मजदूर सामान को नियत स्थानों पर भेजने का काम करते हैं, जिनकी संख्या हजारों में है.
ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. उसमें परचून का सामान सबसे ज्यादा होता है. ऐसे हालात में इतने दिनों से व्यवसाय बंद होने से आगामी दिनों में सामग्री की कमी हो सकती है, जिस पर शासन को ध्यान देना चाहिए.
व्यापारी का कहना है कि उनके द्वारा कर्मचारियों को वेतन भी दिया जा रहा है और मजदूरों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन अगर यह लॉकडाउन ज्यादा दिन चलता है, तो आम जनता की परेशानियां बढ़ सकती हैं. ऐसे हालात में शासन-प्रशासन को सामग्री परिवहन के लिए व्यवस्थाएं करनी चाहिए.