मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय बाद ट्रेनों के संचालन से स्टेशन पर दिखी चहल-पहल, यात्रियों ने जताई खुशी - ट्रेनों के संचालन से यात्री खुश

देश में ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे शुरु हो रहा है. स्पेशल ट्रेनों के बाद अब रेलवे ने एक जून से 200 ट्रेनें चलाई हैं. ताकि यात्री अपने स्थानों पर पहुंच सकें.

damoh news
दमोह न्यूज

By

Published : Jun 2, 2020, 6:48 AM IST

दमोह। लंबे समय बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरु कर दिया है. एक जून से देशभर में 200 ट्रेनें और चलाई गई हैं. ताकि यात्री अपने स्थानों पर पहुंच सकें. ट्रेनों का संचालन शुरु होने से यात्री भी खुश नजर आए. ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्रियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सरकार के फैसले पर खुशी जताई.

लॉकडाउन के बाद फिर शुरु हुआ ट्रेनों का संचालन

दमोह में भी जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली एक ट्रेन पहुंची. जिसमें पहले ही दिन करीब डेढ़ सौ यात्री सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. यात्रियों का कहना था कि वे लंबे समय से एक ही जगह पर फंसे हुए थे. ऐसे हालात में अब उनको अपने परिजनों के बीच पहुंचकर खुशियां मनाने का मौका मिलेगा. तो कुछ लोग अपनी नौकरी के लिए रवाना हुए .

यात्री निकले अपने सफर पर

दमोह रेलवे स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन पहुंचने पर यहां पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी. यात्री भी समय से काफी पहले ही स्टेशन पहुंचे. जहां पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की गई. जांच में पास होने के बाद ही पूरा रिकॉर्ड रखकर यात्रियों को स्टेशन के अंदर जाने दिया गया. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. यात्री ट्रेनों के शुरू होने पर दमोह से अब केवल दो ट्रेनें होकर निकलेगी. जिसमें एक ट्रेन जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी, इसके अलावा मुंबई से चलकर बनारस जाने वाली ट्रेन का स्टापेज भी दमोह में दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details