मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए किया जा रहा तैयार - Instructor BD Sharma

दमोह में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे कोरोना बीमारी से लड़ सकें. हर दिन यहां विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से लोगों को तैयार किया जा रहा है.

training being given to Attendees to fight corona in Quarantine Center
लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित

By

Published : Apr 24, 2020, 7:52 PM IST

दमोह। जिला मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोगों को रखा गया है, जिनको 14 दिन तक विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है. ये काम शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम हो रहा है.

लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित

कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को जिला मुख्यालय पर मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे अपने शरीर को स्वस्थ्य बना सकें. स्पोर्टस शिक्षकों के माध्यम से यह प्रशिक्षण लगातार जारी है. यहां पर हर व्यक्ति को योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की कला सिखाई जा रही है, तो वहीं मनोवैज्ञानिक तरीके से अपने आपको तैयार रखने की बातें भी बताई जा रही हैं.

प्रशिक्षक बीडी शर्मा बताते हैं कि यह प्रशिक्षण यहां पर मौजूद लोगों के लिए कारगर साबित हो रहा है. जिले के अलग-अलग स्थानों में इस तरह के सेंटर स्थापित किए गए हैं. जहां पर इसी तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details