भोपाल/दमोह। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों में हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से खासी राहत मिली है. राजधानी भोपाल के साथ दमोह में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश में ओले भी गिरे हैं. जिसके बाद पिछले 48 घंटों में 40 डिग्री सेल्सियस से उपर रहने वाल तापमान अब 30 के करीब पहुंच गया है.
सोमवार से अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई, तो कई जिलों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिस के चलते प्रदेश में आ रही नमी के कारण बारिश की स्थिति बन रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने के साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है.
झमाझम बारिश से बदला मध्यप्रदेश का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 2 दिन में उत्तर पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी के साथ ही हल्की बारिश की स्थिति भी बन सकती है. प्रदेश में तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम आंका गया है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.
पूरे प्रदेश के साथ दमोह में भी बीती रात से देर रात तक कई बार झमाझम बारिश का दौर चलता रहा. गर्मी के मौसम में बारिश का दौर चलने के कारण जहां वातावरण में ठंडक का माहौल नजर आया. वहीं लोगों को इस गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास मिला. लोगों को 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे तापमान से निजात भी मिली. लेकिन यह मौसम कब तक ऐसा रहेगा यह कहना मुश्किल है. लेकिन यह बात तय है कि आगामी दिनों में दमोह के लोगों को भीषण गर्मी के दौर से भी गुजरना होगा.