दमोह। इन दिनों लोगों में टिक टॉक का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. नौजवान हर मौके पर टिक टॉक बनाना चाह रहे हैं. दमोह में एक परीक्षा केंद्र के अंदर का टिक टॉक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद हड़कंप मचा और अब इस वीडियो पर कार्रवाई की बात भी अधिकारी कर रहे हैं. ये वीडियो किसी परीक्षा हाल का है.
परीक्षा हॉल के अंदर का टिक टॉक वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप - टिक टॉक वीडियो वायरल
तेंदूखेड़ा के सरकारी स्कूल के परीक्षा हॉल का एक टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जब वीडियो की पुष्टि हुई तो स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और वीडियो बनाने वाले छात्र की पहचान के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
जब वीडियो की तफ्तीश की गई तो ये वीडियो जिले के तेंदूखेड़ा के सरकारी स्कूल का निकला. जहां इन दिनों गृह विज्ञान की छह माही परीक्षाएं चल रही हैं. इस वीडियो ने परीक्षा केंद्र की असलियत सबके सामने ला दी है, कि किस तरह से सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं.
टिक टॉक वीडियो की पुष्टि खुद स्कूल के प्रिंसिपल ने की और उन्होंने ये तक जानकारी दी की परीक्षा दे रहे एक स्टूडेंट ने अपने मोबाईल फोन ने ये टिकटाक बनाया है. कहीं न कहीं इस मामले ने शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा किया है. अब विभाग अब अपनी साख बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. आला अधिकारियों की मानें तो मामला बड़ा है और परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.