दमोह।दमोह के जिला अस्पताल में शनिवार को तीन कोरोना के मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अभी तक दमोह के जिला अस्पताल से 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. जहां किसी भी मरीज की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी पूरी ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
दमोह में तीन लोग कोरोना को हराकर लौटे घर, मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर किया रवाना - दमोह में तीन लोग हुए स्वस्थ
दमोह में तीन कोरोना के मरीजों को पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जहां कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 43 हो गई है. तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 12 रह गई है.
दमोह में तीन लोग कोरोना को हराकर लौटे घर
दमोह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 55 हो चुकी है. जिनमें से 43 मरीजों पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 12 रह गई है. जिले में कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत ना होना भी डॉक्टरों की बधाई देने योग्य है. जहां आज फिर तीन मरीजों को ठीक किए जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
Last Updated : Jul 11, 2020, 7:38 PM IST