दमोह।मराठाकालीन किले के ठीक सामने सुनार नदी के मुहाने पर ही ऐतिहासिक गणेश मंदिर भी अब खंडहर होने की कगार पर है तो दूसरी ओर उससे कुछ ऊपर बना सोमेश्वर महादेव का मंदिर अब पूरी तरह खंडहर हो चुका है. राम जानकी और हनुमान मंदिर का भी यही हाल है. 17 वीं शताब्दी में मराठा शासक पांडुरंग राव करमरकर द्वारा निर्मित यह सभी मंदिर अब वीरान पड़े हैं. सबसे प्राचीन और अतिशय कारी दक्षिणावर्ती सिंदूरी कमल दल पर विराजमान गणेश जी की प्रतिमा महज तीन फीट की छोटी सी मढ़िया में रखी हुई है और उसकी देखरेख एक माली और पूजा के लिए नियुक्त एक पुजारी के हाथ में है.
बाजीराव के आदेश पर बना था :पांडुरंग राव के वंशज विजय करमरकर कहते हैं कि 1727 में जब मुगलों ने बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल पर आक्रमण किया तो उन्होंने बाजीराव पेशवा को खत भेजकर उनसे सहायता मांगी. तब बाजीराव पेशवा बगैर देरी किए महाराजा छत्रसाल की सहायता को पहुंच गए और मुगलों को खदेड़ दिया. वहां से लौटते हुए उन्होंने अपने खासम खास पांडुरंग राव करमरकर को नरसिंहगढ़ सूबे का सूबेदार बना दिया. साथ ही तत्कालीन नाम नसरतगढ़ को बदलकर नरसिंहगढ़ करने का आदेश दिया. तब सूबेदार पांडुरंग राव करमरकर ने किले के साथ ही श्री राम जानकी, श्री हनुमान, श्री सोमेश्वर महादेव तथा सुनार के तट पर श्री गणेश मंदिर की स्थापना करवाई. ब्रिटिश गजेटियर के लेखक आरवी रसल ने भी अपने लेख में विस्तार से मराठा शासनकाल का उल्लेख किया है.
सोला पद्धति से होती थी पूजा :इतिहासकार बताते हैं कि मराठा शासन में गणेश पूजन को विशेष महत्व दिया जाता था. बड़े-बड़े थालों में आरतियां सजाई जाती थीं. दुंदुभी और बड़े-बड़े ढोल एवं नगाड़ों के साथ सोला पद्धति से गणेश जी का पूजन अर्चन किया जाता था. जब संध्याकालीन आरती होती थी, तब हजारों की संख्या में लोग वहां उपस्थित रहते थे. सूबेदार अपनी राजसी पोशाक में पूजन अर्चन किया करते थे. विशेष उत्सव पर यह छठा और भी भव्य हो जाती थी. इसके ठीक उलट अब यहां पर मंदिर की देखरेख एवं सफाई के लिए महज एक चौकीदार तथा पूजा के लिए एक पुजारी नियुक्त है.