मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेली बरखा बहार उत्सव का समापन, तीन दिन तक चला कार्यक्रम - केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की पहल पर दमोह जिले में पहली बार विभाग की ओर से तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

बुंदेली बरखा बहार उत्सव का समापन

By

Published : Aug 26, 2019, 9:45 AM IST

दमोह। बांदकपुर में प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम में तीन दिन का बांदकपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ बुंदेलखंड के कलाकारों को मंच प्रदान किया गया. इसके साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस आयोजन को देखने आए जिला सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की है.

बुंदेली बरखा बहार उत्सव का समापन


बुंदेलखंड की परंपरा को जीवंत करने के लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम का नाम बुंदेली बरखा बहार रखा गया. पहली बार हुए इस आयोजन का पूरा श्रेय केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल को जाता है, क्योंकि 70 सालों में पहली बार दमोह संसदीय क्षेत्र का कोई सांसद केंद्र सरकार में मंत्री बना है. उन्हीं के प्रयास से बांदकपुर महोत्सव आयोजन किया गया.


बुंदेली बरखा बहार महोत्सव कई मायनों में खास है, क्योंकि आजादी के 70 दशक बीत जाने के बाद भी पहली बार केंद्र सरकार के किसी मंत्रालय ने इस तरह का आयोजन जिले में आयोजित किया है. वहीं यहां के कलाकारों को उम्मीद है कि कला और संस्कृति को बढ़ाने के लिए आगे भी दूसरी जगहों पर इसी तरह के कार्यक्रम कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details