मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

हथियारों की सप्लाई और तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. इनके पास से 6 हथियार और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बरामद हथियार

By

Published : Jun 26, 2019, 8:40 AM IST

दमोह। जिले की पथरिया पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरोह मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी हथियार सप्लाई करता था. पथरिया रेलवे स्टेशन पर 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 6 आधुनिक हथियार और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस इन लोगों से पूछताछ में जुटी है.

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह

दमोह जिले की पथरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि दमोह रेलवे स्टेशन पर 3 युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं, जो हथियारों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने पथरिया थाना अंतर्गत ही निवास करने वाले कल्लू, गणेश और हबीब खान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान तीन में से एक युवक ने हथियारों की तस्करी और सप्लाई की बात कबूल कर ली. वहीं इनसे मिली जानकारी पर 6 आधुनिक हथियार और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान पता चला कि इन 3 तस्करों में से कल्लू को दिल्ली की एसटीएफ ने कुछ महीने पहले दो दर्जन आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. अब इसे दमोह से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details