दमोह।नगर पालिका चुनाव में मिली सफलता के बाद कांग्रेस उत्साहित है. इस जीत ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ टीएसएम भी किंगमेकर के रूप में उभर कर सामने आई है. टीएसएम प्रमुख सिद्धार्थ मलैया ने साफ कर दिया है कि जो दमोह के विकास की बात करेगा उसे अपना समर्थन देंगे. अब चाहे वह कांग्रेस के अलावा भाजपा ही क्यों न हो. कांग्रेस जीत के बाद अब सरकार बनाने के लिए उत्साहित दिखाई दे रही है. लेकिन भाजपा और कांग्रेस के सामने एक बड़ा संकट है. वह संकट यह है कि निर्दलीय कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते और भाजपा टीएसएम से समर्थन मांग नहीं सकती. ऐसी में किसकी सरकार बनेगी और कौन होगा अध्यक्ष इसको लेकर भी जोड़ -तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है.
नगरपालिका अध्यक्ष पद के दावेदार :पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राय की धर्मपत्नी मंजू राय अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार हैं. दूसरी ओर सिविल वार्ड 6 से चुनाव जीतने वाली सुषमा विक्रम सिंह भी वरिष्ठता के आधार पर अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. इधर भाजपा भी इसी तरह सरकार बनाने के सपने देख रही है. भाजपा से बजरिया वार्ड 7 से चुनाव जीतने वाली कविता राय तथा मांगंज वार्ड 2 से जीते विक्रांत गुप्ता भी अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं.
कांग्रेस और भाजपा के सामने समस्या :भाजपा के सामने सबसे बड़ा संकट यह है कि सरकार बनाने के लिए उसके पास बहुमत का अभाव है. भाजपा को दो निर्दलीय और एक बसपा पार्षद का समर्थन तो मिल सकता है, लेकिन टीएसएम से समर्थन मांगने में बड़ी कठिनाई है. दरअसल मांगंज वार्ड 5 से जीते बजरंग दल के संयोजक निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा तिवारी तथा इकबाल भाजपा से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़े थे और दोनों ही विजयी हुए. यह दोनों प्रत्याशी कांग्रेस को समर्थन देंगे ऐसे आसार बहुत कम हैं. ठीक यही संकट भाजपा के सामने भी है. वह निर्दलीय और बसपा का समर्थन ले सकती है लेकिन उसके बाद भी बहुमत के लिए 3 और पार्षदों के समर्थन की जरूरत होगी. जो टीएसएम से ही मिल सकते हैं. लेकिन भाजपा टीएसएम से समर्थन मांग नहीं सकती. क्योंकि टीएसएम के कारण ही भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.
कैसे बन सकती है सरकार :कांग्रेस को समर्थन के लिए मात्र 3 पार्षदों की जरूरत है. जबकि टीएसएम के पास 5 पार्षद हैं. ऐसे में अध्यक्ष पद कांग्रेस तथा उपाध्यक्ष पद टीएसएम की झोली में जा सकता है. एक या दो पार्षदों को सभापति भी बनाया जा सकता है. सिद्धार्थ मलैया कांग्रेस को सशर्त समर्थन देकर उसकी सरकार बनवा सकते हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए नया बाजार नंबर 1के पार्षद कपिल सोनी को चुना जा सकता है. लेकिन इन सब के बाद भी एक रोड़ा और है और वह ये कि टीएसएम ने पहले ही दिन यह साफ कर दिया था कि वह भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त नगरपालिका चाहती है. ऐसे में दोनों दलों का गठबंधन कब तक टिका रहेगा यह कहना मुश्किल है.