मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल योग का महारथी है ये हवलदार, पानी में योग करने का बना चुका है रिकॉर्ड - दमोह जल योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो करीब 15 सालों से लगातार जल में योग करता आ रहा है. दमोह का रहने वाला ये हवलदार पानी में योग के आसन करता है, जिसे देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

Havildar's Jalyog in Damoh
दमोह में हवलदार का जलयोग

By

Published : Jun 20, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 1:01 AM IST

दमोह। दमोह जिले की बांदकपुर चौकी में पदस्थ हवलदार भगवानदास दहिया लगातार 15 सालों से जल में योग क्रियाएं करते आ रहे हैं, इनका योग तब लोगों के सामने आया, जब केंद्र की मोदी सरकार ने योग को नई पहचान दिलाई और पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाने लगा. जहां लोग जमीन पर योग क्रियाएं करते हैं, तो वहीं ये पुलिसकर्मी पानी में योगाभ्यास करता है.

दमोह में हवलदार का जलयोग

पानी में उतरते ही, यह पुलिसकर्मी फूल की तरह तैरता रहता है. भगवानदास दहिया का कहना है कि, उसका वजन करीब 100 किलो यानी 1 क्विंटल है. इसके बावजूद वो पानी में बिना किसी परेशानी के योग की क्रियाएं कर लेता है. इसने यह योग की क्रियाएं प्रयागराज, उज्जैन कुंभ, नर्मदा, भेड़ाघाट सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर भी किए हैं, जहां पर उसे सराहना भी मिली है, तो वहीं इस पुलिसकर्मी को वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस पुलिसकर्मी की योग की क्रियाएं कई मायने में खास हैं, यह भगवानदास पानी में करीब ढाई घंटे तक योग करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.

Last Updated : Jun 21, 2020, 1:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details