दमोह। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. कोतवाली थाना अंतर्गत फुटेरा वार्ड नंबर-1 में रिटार्यड शिक्षक रूप सिंह राजपूत के पैसों से भरे थैले पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
दमोह में चोरों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग शिक्षक के पैसों से भरे थैले पर किया हाथ साफ - पुलिस
बैंक से पैसे निकाल कर ला रहे बुजुर्ग रिटार्यड शिक्षक रुप सिंह राजपूत के पैसों से भरे थैले पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
बैंक से निकालते थे पैसे
दरअसल रिटार्यड शिक्षक रूप सिंह स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे. पीड़ित ने यह पैसे अपनी बहू के ऑपरेशन के लिए निकाले थे. इस दौरान उन्होंने 30 हजार रुपए थैले में रख लिए. बुजुर्ग रूप सिंह जब कुछ दवा लेने के लिए शहर के घंटाघर स्थित ईटोरिया मेडिकल पर पहुंचे, तो वहां पर बुजुर्ग ने पैसों से भरे थैले को दुकान के बाहर बेंच पर रख दिया और दवा लेने लगे. इसी दौरान बुजुर्ग पर पहले से नजर रख रहे अज्ञात चोर ने थैले पर हाथ साफ कर दिया.