मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में चोरों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग शिक्षक के पैसों से भरे थैले पर किया हाथ साफ

बैंक से पैसे निकाल कर ला रहे बुजुर्ग रिटार्यड शिक्षक रुप सिंह राजपूत के पैसों से भरे थैले पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

बैंक से निकालते थे पैसे

By

Published : Mar 2, 2019, 1:49 PM IST

दमोह। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. कोतवाली थाना अंतर्गत फुटेरा वार्ड नंबर-1 में रिटार्यड शिक्षक रूप सिंह राजपूत के पैसों से भरे थैले पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल रिटार्यड शिक्षक रूप सिंह स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे. पीड़ित ने यह पैसे अपनी बहू के ऑपरेशन के लिए निकाले थे. इस दौरान उन्होंने 30 हजार रुपए थैले में रख लिए. बुजुर्ग रूप सिंह जब कुछ दवा लेने के लिए शहर के घंटाघर स्थित ईटोरिया मेडिकल पर पहुंचे, तो वहां पर बुजुर्ग ने पैसों से भरे थैले को दुकान के बाहर बेंच पर रख दिया और दवा लेने लगे. इसी दौरान बुजुर्ग पर पहले से नजर रख रहे अज्ञात चोर ने थैले पर हाथ साफ कर दिया.

old retired teacher
वहीं पास के ही एक दुकानदार ने बुजुर्ग को उनके थैले के बारे में जानकारी दी. लेकिन तब तक अज्ञात चोर थैला लेकर भाग चुका था. यह घटना ईटोरिया मेडिकल शॉप के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित पेंशनधारी शिक्षक बुजुर्ग ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details