दमोह।हटा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की गाड़ी से रुपयों से भरा थैला एक अज्ञात शख्स ने पार कर दिया है. हालांकि, ये घटना CCTV में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी का तलाश में जुट गई है.
नहीं रहा खौफ, दिनदहाड़े 2 लाख रुपयों से भरा थैला किया पार - Theft in bank parking
दमोह के हटा थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक की पार्किंग से एक चोर दिनदहाड़े 2 लाख 35 हजार रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गया है. हालांकि, CCTV में ये घटना कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक हटा के गौरी शंकर चौराहा निवासी पवन राय मंगलवार को दोपहर सेंट्रल बैंक रुपए निकालने गया था. वहां से उसने 2 लाख 35 हजार रुपए निकालने के बाद रमक थैला में रखे और अपनी बाइक में थैला टांग लिया. स्टैंड में कई गाड़ियां रखी होने के कारण वह अपनी गाड़ी निकालने के लिए दूसरी गाड़ियों को अलग करने लगा. इसी बीच एक युवक ने थैला निकाला और फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाली, जिसमें सफेद शर्ट पहने 20 -25 साल का एक युवक थैला लेकर दौड़ लगाता हुआ दिखा. हटा पुलिस का कहना है कि आरोपी की पतासाजी की जा रही है. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से यह साफ हो गया है कि लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है.