दमोह।जिले के जबेरा में आगामी गणेश विसर्जन को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने ग्रामीण तैराकों को बुलाकर थाना प्रांगण में बैठक ली. जिसमें
बाढ़ आपदा नियंत्रण के विषय में चर्चा की गई. थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी तैराकों को गणेश विसर्जन के बारे में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.
थाना प्रभारी ने तैराकों के साथ ली बैठक, गणेश विसर्जन में शासन के दिशा-निर्देशों पर चर्चा - तैराकों के साथ बैठक
जिले के जबेरा में गणेश विसर्जन को देखते हुए थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने तैराकों के साथ बैठक की. जिसमें थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी तैराकों को गणेश विसर्जन के बारे में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.
![थाना प्रभारी ने तैराकों के साथ ली बैठक, गणेश विसर्जन में शासन के दिशा-निर्देशों पर चर्चा The station in-charge took a meeting with the swimmers in damoh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8619152-113-8619152-1598806053283.jpg)
थाना प्रभारी ने तैराकों के साथ ली बैठक
थाना प्रभारी ने कहा कि बाढ़ या आपदा की स्थिति में शासन का सहयोग करें. विशेष रूप से गणेश विसर्जन दौरान भी कम से कम लोगों के साथ तैराक भी तालाब के पास उपस्थित रहकर गणेश विसर्जन सम्पन्न कराएं. ताकि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना न हो सके. सभी तैराक मछुआरों ने शासन का सहयोग करने के लिए थाना प्रभारी को आश्वस्त किया.