मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांढुर्ना के प्रवेश द्वार पर 'गोटमार नगरी पांढुर्ना' लिखने की उठी मांग - Famous Gotmar Games

पूरे विश्व में खूनी खेल के नाम से प्रसिद्ध गोटमार खेल को पांढुर्ना के नाम से जाना जाता है. इसलिए अब यहां की जनता शहर के प्रवेश द्वार पर गोटमार नगरी पांढुर्ना नाम लिखवाने की मांग कर रही है.

Vishal Jamsavali Pad Yatra Committee team submitted memorandum to Pandhurna CMO RK Evnati
विशाल जामसावली पद यात्रा समिति की टीम ने पांढुर्णा सीएमआरके इवनाती को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 13, 2020, 2:46 AM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में होने वाला खूनी खेल गोटमार विश्वभर में जाना जाता है. इसलिए अब यहां की जनता शहर के प्रवेश द्वार पर गोटमार नगरी पांढुर्ना नाम अंकित कराने की मांग कर रही है. विशाल जामसावली पदयात्रा समिति की टीम ने पांढुर्ना सीएमओ आरके इवनाती को अपनी इस मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है और शहर के प्रवेश द्वार पर पाढुर्ना की जगह गोटमार नगरी पाढुर्ना लिखवाने की मांग की है.

विशाल जामसावली पद यात्रा समिति की टीम ने पांढुर्णा सीएमओ आरके इवनाती को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले की पाढुर्ना में पोला त्यौहार के दूसरे दिन एक ऐसा खूनी खेल खेला जाता है, जिसे देख कर सब के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस दिन दो पक्ष के लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसा कर अपनी सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हैं. इसलिए इस गोटमार नगरी का नाम अब शहर के मुख्य प्रवेश द्वार पर अंकित कराने की मांग पाढुर्ना की जनता कर रही है.

अपनी मांग को लेकर विशाल जामसावली पद यात्रा समिति की टीम ने पाढुर्ना सीएमओ आरके इवनाती को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश द्वार पर गोटमार नगरी पाढुर्ना अंकित कराने की मांग की है. जामसावली पद यात्रा समिति के टीम का कहना है कि पाढुर्ना नगर पालिका द्वारा शहर की सीमा के पास तीन प्रवेश जिनमे खड़क नदी, भंडार गोंदि बायपास और वरुड़ रोड साइंस कॉलेज के पास बनाये गए हैं, जिस पर गोटमार नगरी पाढुर्ना का नाम अंकित किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details