दमोह। जिले में परंपरा अनुसार चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र की पूर्व संध्या पर रामनवमी के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना के लिए भक्तों का एक दल प्रतिमा को लेने के लिए एक शोभायात्रा के रूप में निकला.
चैत्र नवरात्र की पूर्व संध्या पर स्थापित की गई भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा - स्वामी
दमोह में चैत्र नवरात्र पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. पर्व की पूर्व संध्या पर शहर की मोरगंज गल्ला मंडी में भगवान राम की विशाल आकर्षक प्रतिमा स्थापित करने के लिए श्रद्धालु शोभायात्रा के रूप में निकले और भगवान की प्रतिमा को लेकर आए.
शहर की तीन गुल्ली क्षेत्र से भगवान राम की प्रतिमा लेकर हिंदू युवा वाहिनी के युवा एक शोभायात्रा के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रतिमा की स्थापना स्थल मोर गंज गल्ला मंडी पहुंचे. रास्ते में भगवान राम की विशाल प्रतिमा को देखने के लिए भक्त आतुर नजर आए. वहीं बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से प्रतिमा को स्थापना स्थल तक ले जाया गया. चैत्र नवरात्र के दौरान भगवान राम की प्रतिमा की स्थापना की परंपरा बीते कुछ वर्षों से दमोह में लगातार जारी है.
नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसके पहले पूरे 9 दिन भगवान राम की प्रतिमा लोगों की आस्था का केंद्र होगी. साथ ही यहां पर हर दिन विधि-विधान से भगवान राम का पूजन-अर्चन किया जाएगा. हिंदू युवा वाहिनी के युवाओं द्वारा पूरे विधि-विधान से प्रतिमा की स्थापना करने के साथ धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं.