दमोह। पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादों बफर क्षेत्र के बंदवास हार इलाके में एक किसान को अपने खेत में लेप्टोथीरस प्रजाति का बिच्छू दिखाई दिया. केंकड़े के आकार के काले रंग के इस जहरीले बिच्छू को देख पहले तो किसान राजेन्द्र साहू कुछ घबरा गए, बाद में इसे एक बाल्टी में रखकर पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबन्धन को सूचना दी.
किसान के खेत में खतरनाक बिच्छू मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौका पर पहुंची. जहां से वन विभाग की टीम ने बिच्छू को ले जाकर जंगल मे छोड़ दिया. वन अधिकारियों की माने तो लेप्टोथीरस प्रजाति का यह बिच्छू विलुप्त होता जा रहा है. जो उत्तर भारत में बहुत ही कम देखने को मिलता है. यह बेहद जहरीला और खतरनाक होता है.