दमोह।जिले केरनेह थाना क्षेत्र के हिनोती गांव में एक युवक की मौत को लेकर परिजन और ग्रामीणों के बीच एक तरफ मातमी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दूसरी तरफ संबंधित लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल था. युवक की मौत का कारण बने लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मृतक का शव लेकर हटा विधायक कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया.
- न्याय की गुहार लगाने पहुंचे विधायक निवास
इतना ही नही परिजन मृतक का शव निजी वाहन से लेकर भाजपा विधायक कार्यालय के बाहर पहुंचे. न्याय की गुहार लगाने लगे लेकिन विधानसभा सत्र के चलते विधायक पीएल तंतवाय कार्यालय में नहीं मिले. वहीं मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी सगुन राय ने कहा कि 20 फरवरी को मेरे पति भागीरथ राय को खेत से राजाराम लोधी और डालचंद लोधी बाइक पर बैठाकर ले गए थे. कुछ देर बाद मुझे जानकारी मिली के मेरे पति एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. जब तक वो अस्पताल पहुंचती तब तक उनके पति गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किए जा चुके थे. 8 दिन चले इलाज के दौरान मेरे पति की आज सुबह मौत हो गई.