मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शव को लेकर थाने से विधायक कार्यालय तक भटकते रहे परिजन - police station

दमोह के रनेह थाना क्षेत्र के हिनोती गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजन युवक के शव को लेकर रनेह थाने से विधायक कार्यालय तक भटकते रहे. लेकिन ना तो विधायक उनसे मिले और ना ही रनेह थाना पुलिस ने कोई सुनवाई की.

Breaking News

By

Published : Mar 3, 2021, 6:00 PM IST

दमोह।जिले केरनेह थाना क्षेत्र के हिनोती गांव में एक युवक की मौत को लेकर परिजन और ग्रामीणों के बीच एक तरफ मातमी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दूसरी तरफ संबंधित लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल था. युवक की मौत का कारण बने लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मृतक का शव लेकर हटा विधायक कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया.

भटकते रहे परिजन
  • न्याय की गुहार लगाने पहुंचे विधायक निवास

इतना ही नही परिजन मृतक का शव निजी वाहन से लेकर भाजपा विधायक कार्यालय के बाहर पहुंचे. न्याय की गुहार लगाने लगे लेकिन विधानसभा सत्र के चलते विधायक पीएल तंतवाय कार्यालय में नहीं मिले. वहीं मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी सगुन राय ने कहा कि 20 फरवरी को मेरे पति भागीरथ राय को खेत से राजाराम लोधी और डालचंद लोधी बाइक पर बैठाकर ले गए थे. कुछ देर बाद मुझे जानकारी मिली के मेरे पति एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. जब तक वो अस्पताल पहुंचती तब तक उनके पति गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किए जा चुके थे. 8 दिन चले इलाज के दौरान मेरे पति की आज सुबह मौत हो गई.

रेत कर्मचारी को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

  • मामला दर्ज कराने भटकते रहे परिजन

सुबह से शव अपने साथ लेकर परिजन मामला दर्ज कराने रनेह थाना के चक्कर लगाते रहे. लेकिन परिजनों को मामले में पुलिस से समुचित कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला. इससे परिजनों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. नाराज परिजन विधायक कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. वहीं विधायक कार्यालय परिसर में हंगामा होने की जानकारी लगते ही हटा एसडीओपी भावना दांगी के साथ हटा थाना प्रभारी श्याम बेन मौके पर पहुंचे. परिजन मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे.

इस पर एसडीओपी भावना दांगी ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. उन्होने मर्ग डायरी प्राप्त कर बयान दर्ज करने के बाद मामले में निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details