दमोह। कोविड स्वास्थ्य सेवा संगठन के प्रदेश आह्वान पर जिले के अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. कर्मचारी 26 और 27 मई को कालीपट्टी बांधकर, जबकि 28 मई कोरोना में मारे गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करेंगे. इसके बाद 29 मई को जनता के बीच जाकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए भीख मांगकर जनता से गुहार लगाएंगे और जो भी राशि एकत्रित होगी, उसे शहीद स्वास्थ्यकर्मी के परिजन को सौंपेगे.
30 मई के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल
बता दें कि यदि कर्मचारियों की मांग नहीं मानी जाती तो 30 मई के बाद समस्त अस्थायी स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसी कड़ी में जबेरा ब्लॉक के समस्त अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यखण्ड चिकित्सा अधिकारी के नाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन के आकस्मिक अवकाश के साथ प्रदेश सरकार को अपनी मांगों लेकर ज्ञापन सौपा हैं. ज्ञापन सौपते हुए बीसीएम प्रमोद मेहरा और डॉ. गीता वर्मा एएमओ ने मीडिया को बताया कि सरकार द्वारा 5 जून 2018 को प्रशासन द्वारा पत्र जारी स्वास्थ्यकर्मीयों के भविष्य को सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया था. तीन वर्ष बाद भी कुछ नहीं हुआ.