मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन अमले को देख जीप छोड़कर भागा सवार, बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद

सिंग्रामपुर वन विभाग के अमले ने एक जीप पकड़ी है. जिसमें कीमती सागौन की लकड़ी पाई गई है. दस्ते को देखकर आरोपी फरार हो गया.

Teak smuggling in Singrampur
सागौन की लकड़ी बरामद

By

Published : Jan 26, 2021, 7:55 PM IST

दमोह। जिले के जंगलों में लकड़ी चोर सक्रिय है. जो सागौन की बेशकीमती लकड़ी को कटाई कर रहा है. इस संबंध में सिग्रामपुर में रेंजर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जब सिग्रामपुर रेंजर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक जीप में लकड़ी लादकर जबलपुर ले जाई जा रही है तो तत्काल सिग्रामपुर रेंजर भगवान सिंह राजपूत ने रेंज में रात्रि कालीन गस्ती हेतु तैनात अपनी टीम को अलर्ट किया. रेंजर भगवान सिंह राजपूत, डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी अपनी टीम के साथ शासकीय वाहन से जीप की घेराबंदी करने जुट गए.

भजिया ग्राम जब गश्ती दल ने संदेह के आधार पर जीप को रोकने का प्रयास किया. तो जीप चकमा देकर गुबरा जबलपुर की ओर भागी. जहां रेंजर की टीम ने जमुनिया के पास जीप की घेराबंदी कर जीप को पकड़ा. वही जीप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. रेंजर ने जीप में लदी सागौन की एक लाख से अधिक कीमत की अवैध लकड़ी बरामद की है. सिग्रामपुर रेंज में इस सप्ताह वन विभाग को दो बड़ी सफलताएं मिली हैं. इसके पूर्व में भी भोपाल के शिकारियों के गिरोह को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details