दमोह। मध्य प्रदेश में आगामी मार्च में बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएगा. परीक्षाओं के प्रेशर को कम करने के लिए ईटीवी भारत 'परीक्षा की पाठशाला' और 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' के नाम से एक छात्रों के लिए स्पेशल प्रोग्राम चला रहा है. आज गणित और अंग्रेजी विषय के टीचर कपिल खरे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्रों को गणित विषय के तैयारियों के टिप्स दिए.
गणित के टीचर से ईटीवी भारत की खास बातचीत कपिल खरे ने कहा कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी गणित में ही होती है. लेकिन गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे सबसे पहले समझने की जरुरत होती है. छात्र एक बार अगर गणित के फार्मूलें को समझ लेता है तो गणित उसे सबसे आसान लगने लगेगी.
गणित विषय पर दबाव न ले छात्र
कपिल खरे कहते है कि, गणित विषय को छात्रों को दबाव लेने की जरुरत नहीं है. गणित विषय के लिए सबसे पहले छात्र जिस भी सवाल को हल करते हैं, उसके फार्मूलें को अच्छे से याद कर ले. क्योंकि सवाल भले ही नया हो सकता है, लेकिन उसको हल करने का फार्मूला एक ही होता है.
टीवी-मोबाइल से रहे दूर
टीचर कपिल खरे ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि, अब बोर्ड परीक्षा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय बचा है. इसलिए छात्र अब टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल कम करें और पढ़ाई पर फोकस करें. नोट्स या पढ़ाई के लिए अब इन चीचों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन पढ़ाई के वक्त इन से दूर रहें, ताकि उनका फोकस पढ़ाई पर बना रहे.
टीचर कपिल खरे ने कहा है कि, छात्र जिन विषयों में कमजोर हैं, उनमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो विषय अच्छे हैं उनमें और भी अच्छा करने की कोशिश करें.