दमोह। एक चाय वाले ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उसने एक शख्स के 15 सौ रुपये वापस लौटाए हैं. शख्स चाय पीने उसकी दुकान पर आया था, इसी दौरान उसके पैसे गिर गए. घटना पथरिया की है. जहां चाय की दुकान चलाने वाले राहुल चौरसिया ने वार्ड नंबर 13 निवासी वीरू बेने के पैसे वापस लौटाए हैं.
चाय वाले ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ग्राहक के गिरे हुए 1500 रुपए लौटाए
पथरिया में रहने वाले राहुल चौरसिया ने कोरोना संकट में ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दुकान के पास पड़े मिले 1500 रुपयों को उसने उस व्यक्ति को वापस लौटाए, जिसके वो पैसे थे. पढ़िए पूरी खबर..
चाय दुकानदार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, ग्राहक के गिरे हुए 1500 रुपए लौटाए
वीरू बेन शादी-विवाह में साउंड सिस्टम लगाने का काम करते हैं. वे जब राहुल की दुकान पर चाय पीने तो उनके पैसे गिर गए, लेकिन चाय बेचकर गुजारा करने वाले राहुल ने उन पैसों को न छिपाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की और पैसे वापस लौटाए. राहुल के इस काम की लोग सराहना भी कर रहे हैं.