मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: गलवान घटी के शहीदों का पुराने तालाब के घाट पर किया गया तर्पण-पिंडदान

पितृमोक्ष अमावस्या पर दमोह के पुराना तालाब के घाट पर शहर के लोगों ने गलवा घाटी में शहीद हुए जवानों का तर्पण किया. पढ़िए पूरी खबर..

Tarpan Martyrs in dmoh
गलवान घटी के शहीदों का किया तर्पण

By

Published : Sep 18, 2020, 1:43 AM IST

दमोह।पितृ मोक्ष अमावस्या पर शहर के पुरैना तालाब पर लोगों ने गलवा घाटी में शहीद हुए जवानों का तर्पण किया. इकट्ठे हुए लोगों ने गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी महाआरती की गई, जिसके बाद उनका पिंडदान भी किया गया.

पुराने तालाब के घाट पर किया गया तर्पण-पिंडदान

दमोह जिला मुख्यालय पर हर साल उन सभी वरिष्ठ लोगों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जो देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं. इस साल गलवान में हुए शहीदों को यहां श्रद्धांजलि देते हुए तर्पण किया गया. इस दौरान भाजपा नेता अभिषेक भार्गव गढ़ाकोटा से इस आरती में शामिल होने पहुंचे थे.

पितृपक्ष के दौरान लोग बड़ी तादाद में पुरैना तालाब के घाट पर अपने पूर्वजों को जल अर्पण करने पहुंचे थे, गुरूवार को अंतिम दिन पितृ मोक्ष अमावस्या थी. इसलिए यहां भीरी तदात में लोग पहुंचे और अपने पितरों के साथ ही देश के शहीद जवानों को याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details