मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसा नहीं ये हत्या है! CCTV खोलेगा शिक्षक की मौत का राज - एसडीएम भव्य त्रिपाठी

शिक्षक की संदिग्ध मौत का खुलासा करेगा सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को घुराघाट स्थित बड़े पुल पर मिला था शिक्षक का शव. हटा पुलिस को मिल सकती है बड़ी कामयाबी.

Suspected death of teacher, death secret will be revealed through CCTV footage
शिक्षक की संदिग्ध मौत, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा मौत राज

By

Published : Mar 29, 2021, 8:43 PM IST

दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र के घुराघाट स्थित पुल पर गुरुवार की सुबह संदिग्ध हाल में एक शिक्षक की मौत हो गई थी, शिक्षक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. शिक्षक की मौत को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे. जानकारी के अनुसार रामगोपालजी वार्ड निवासी शिक्षक कैलाश तंतवाय उम्र 46 वर्ष अनुविभाग के घुटरिया में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ थे.

  • CCTV में कैद मौत का राज !

बताया जा रहा है कि गुरुवार की अल सुबह वह अपने घर से मॉर्निक वॉक पर एक संदिग्ध युवक के साथ निकले, जिनकी घुराघाट स्थित बड़े पुल पर संदिग्ध मौत हो गई. घटना में मौत का कारण प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की टक्कर से माना जा रहा था. लेकिन शनिवार को इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया और चौकाने वाले तथ्य सामने आए.

शिक्षक संगठनों और अखिल भारतीय युवा कोरी समाज के लोगों ने दिए ज्ञापन में बताया कि शिक्षक कैलाश तंतवाय की मौत संदेहास्पद तरीके से 24-25 मार्च की दरमियानी रात में हुई, शिक्षक का शव संदेहास्पद हालत में पुल पर मिला, उनकी मौत शक पैदा कर रही है. इसके पहले आठ मार्च को भी ऐसी ही कोशिश हुई थी. जिसमें वह बाल बाल बच गए थे. मुकेश तंतवाय ने एसडीएम भव्य त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शिक्षक कैलाश तंतुवाय की मौत से जुड़ीं कुछ घटना कोई वाहन एक्सीडेंट नहीं है. एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें वह 24-25 मार्च की दरमियानी रात राय चौराहे पर एक संदिग्ध युवक के साथ देखे गए. वहीं गुरुवार की अल सुबह संदिग्ध हालत में उनका शव मिला है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को घटना की असलियत का पता लग सकता है.

पुलिस को देखकर भागे बदमाश, शिक्षक का किया था अपहरण

ज्ञापन के माध्यम से आजाद अध्यापक संगठन और अखिल भारतीय कोरी समाज के लोगों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की, वहीं एसडीएम ने उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन लोगों को दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही हटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details