मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास के मकड़जाल में जिला अस्पताल, डॉक्टर से ज्यादा तांत्रिक पर भरोसा - Woman suffering from snake bite in damoh

दमोह जिला अस्पताल से अंधविश्वास का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में ही सर्पदंश से पीड़ित महिला का इलाज एक तांत्रिक से करवाया गया है. जबकि अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है. जिला अस्पताल की सिविल सर्जन का कहना था कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.

अस्पताल में अंधविश्वास का खेल

By

Published : Jul 16, 2019, 5:58 PM IST

दमोह। अंधविश्वास की ये तस्वीरें दमोह के स्वास्थ्य सिस्टम पर तमाचा है. इंजेक्शन से पहले झाड़फूक से इलाज यहां के पिछड़ेपन को त्सदीक करती हैं. आज के दौर में भी यहां पर लोगों को इंजेक्शन से ज्यादा तंत्र- मंत्र पर भरोसा है. दमोह के पिछड़ेपन और लचर स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोलती ये तस्वीरें बिछुआ गांव की हैं. जहां रहने वाली इमरती लोधी को सांप ने काट लिया था.

अंधविश्वास के मकड़जाल में दमोह जिला अस्पताल

जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर उसके परिजन पहुंचे, लेकिन वहां पर उन्होंने डॉक्टर से ज्यादा तांत्रिक पर भरोसा जताया और इंजेक्शन की जगह तंत्र मंत्र का सहारा लिया. तांत्रिक ने नीम की पत्तियों से झांड फूक का तमाशा अस्पताल परिसर के अंदर ही शुरु कर दिया. दमोह जिला अस्पताल में यह ड्रामा घंटों तक चलता रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन अनजान बना रहा.

दमोह जिला अस्पताल में अंधविश्वास की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. इसके पहले भी कई बार अंधविश्वास से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन किसी भी मामले में अस्पताल प्रबंध ने कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई. यही वजह है कि आज भी अस्पताल अंधविश्वास के मकडजाल में फंसा हुआ है. जो मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details