मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में टिक- टॉक वीडियो बनाए जाने का छात्राओं ने किया विरोध, प्राचार्य से की कार्रवाई की मांग - दमोह न्यूज

दमोह के अमर वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के अंदर टिक- टॉक वीडियो बनाए जाने का छात्राओं ने विरोध किया है. छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज प्राचार्य एसके अग्रवाल ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Opposition to make a tick talk video in college
कॉलेज में टिक टॉक वीडियो बनाने का विरोध

By

Published : Jan 24, 2020, 3:34 PM IST

दमोह। जिले के अमर वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के अंदर टिक- टॉक वीडियो बनाए जाने का छात्राओं ने विरोध जताया है, साथ ही कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि कॉलेज परिसर के अंदर छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से मोबाइल से टिक- टॉक वीडियो बना रहे हैं. जिसकी शिकायत छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से की है, इस मामले में कॉलेज प्राचार्य एसके अग्रवाल का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी.

कॉलेज में टिक टॉक वीडियो बनाने का विरोध

जिले के तेंदूखेड़ा अंतर्गत अमर वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में छात्र और छात्राओं के द्वारा परिसर के भीतर टिक- टॉक के वीडियो बनाए जाने और उन्हें वायरल किए जाने के मामले सामने आए हैं. कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज परिसर के अंदर वीडियो बनाए जाने का विरोध किया है. इस मामले में शासकीय कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि, इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसके पहले भी तेंदूखेड़ा के एक स्कूल में परीक्षा के दौरान टिक- टॉक का वीडियो बनाया गया था, जो खूब वायरल हुआ था. इसका मतलब साफ है कि, परीक्षा के दौरान भी छात्र मोबाइल अंदर ले जाकर उसे प्रयोग कर रहे थे. जो वीडियो छात्र और छात्राओं के द्वारा बनाए गए हैं, वे भी कॉलेज परिसर के हैं. स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं में टिक टॉक की वीडियो बनाए जाना और उन्हें वायरल करने का ट्रेंड बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details