मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने की दुर्गावती अभ्यारण्य की सफाई - रानी दुर्गावती अभ्यारण्य

गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने दुर्गावती अभ्यारण्य की सफाई की.

Students cleaned the Durgavati sanctuary
विद्यार्थियों ने की दुर्गावती अभ्यारण्य की सफाई

By

Published : Jan 27, 2021, 9:45 PM IST

दमोह। गणतंत्र दिवस पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करा रहे चोबे स्टडी जोन के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अनूठे ठंग से मनाया. जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्र-छात्राओं का सोचना था कि पिकनिक भी जाना है. हम सभी को गणतंत्र दिवस पर कुछ विशेष गतिविधि कर राष्ट्र की सेवा का कार्य भी करना है. इस उद्देश्य को लेकर चोबे स्टडी जोन के शिक्षक और 35 छात्र-छात्राओं ने वन रानी दुर्गावती अभ्यारण्य में सफाई की.

लोग फैला देते हैं गंदगी

सिग्रामपुर में रानी दुर्गावती अभ्यारण्य में वन रक्षक ने विद्यार्थियों को बताया कि रानी दुर्गावती अभ्यारण्य पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही सुंदर है. कई ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल वन क्षेत्र में हैं. लेकिन यहां लोग जंगलों में पॉलिथीन और कचरा फेंक देते हैं जो की रानी दुर्गावती अभ्यारण्य पर दाग लगा देते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने स्वछता अभियान चलाकर जंगल एवं रास्तों में साफ-सफाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details