दमोह। उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ना जरूरी है और पढ़ने के लिए स्कूल जाना जरूरी, लेकिन मौत का दरिया पारकर कैसे पढ़ें हम, ये सवाल छात्रों के मन में बना हुआ है. यह तस्वीरें हैं दमोह जिले के पथरिया की, जहां के छात्र और रहवासी हर बारिश में पिछले कई सालों से जान हथेली पर लेकर इसी तरह आना-जाना करते हैं. प्रदेश में हुई बारिश के बाद कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. रहवासी इलाके से गुजरने वाले नाले पर स्थायी पुल नहीं होने के कारण लोग इसी तरह लकड़ी का पुल बनाकर नाला पार करने को मजबूर हैं.
यह तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि देश के आने वाले भविष्य की जान पर किस तरह खतरा मंडरा रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि वह हर रोज इसी तरह अपनी जान को जोखिन में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं और अगर ऐसे में कोई बड़ा हदासा होता है, तो इसकी जिम्मदारी शासन-प्रशासन की होगी. सरकार छात्रों और विकास को लेकर कई दावे करती है, ऐसे में यह तस्वीरें दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.