दमोह। बेमौसम बरसात के बाद जहां लोगों को इंद्रधनुष का नजारा देखने को मिला तो वहीं उसके साथ आए आंधी तूफान ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कई घरों की चादर उड़ गई तो कई पेड़ों के गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बेमौसम बारिश के साथ आंधी का कहर, कहीं बिजली गुल तो कहीं दीवाल गिरी - आंधी
बेमौसम बरसात के साथ आए आंधी-तूफान ने लोगों के लिए फजीहत कर दी है. कई घरों पर लगे टीन शेड उड़ गए तो पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए.
सोमवार शाम तकरीबन 6 बजे के बाद सांची क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई जिससे कुछ घरों की दीवारें गिर गईं तो कुछ घरों की चादर उड़ गई. अंबाडी गांव के रहने वाले हकीम खान बताते हैं कि उनके घर पर पड़ोस के घर की दीवार गिरने से टीन शेड टूट गए और उनके घर पर दीवार का मलबा गिर गया जिससे घर में रखा सामान टूट गया. वह तो गनीमत रही कि परिवार में किसी को चोट नहीं आई.
तेज आंधी तूफान की वजह से पेड़ गिर गए जिससे बिजली के तार टूट गए इसलिए पूरे इलाके में अंधेरा पसरा रहा.