दमोह। जिला मुख्यालय पर एक किसान कलाकार द्वारा बनाई गई प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल यह प्रतिमा एक किसान द्वारा कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर फांसी लगा लेने के चित्रण को दिखा रही है. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर बनाई गई इस प्रतिमा में भगवान गणेश फांसी पर झूले किसान को बचा रहे है.
फांसी पर झूले किसान को बचा रहे भगवान गणेश , आकर्षण का केंद्र बनी यह अनोखी प्रतिमा - दमोह न्यूज
गणेश चतुर्थी के मौके बाजार में एक मूर्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस प्रतिमा में भगवान गणेश किसानों को आत्महत्या करने से बचाते नजर आ रहे हैं.
यह प्रतिमा वर्तमान के किसान की परेशानी को बयां कर रही है. एक किसान कर्जमाफी नहीं होने के कारण परेशान होकर फांसी पर लटका हुआ है. जिसे भगवान गणेश बचा रहे हैं. प्रतिमा को बनाने वाले कलाकार का कहना है कि वह एक किसान भी है और उसका कर्जमाफ नहीं हुआ. जिस कारण से उसने इस प्रकार की प्रतिमा में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए भगवान से रक्षा की गुहार लगाई है.
प्रदेश सरकार ने किसानों कर्जमाफी की घोषणा की थी. लेकिन कर्जमाफी का मरहम भी ना पाने वाले किसान अब कर्जमाफी की आस छोड़ चुके हैं. जिससे लेकर किसान फांसी लगाने से भी नहीं चूक रहे है.गणेश चतुर्थी के मौके भगवान गणेश की जगह-जगह स्थापना की गई. पंडालों सहित घरों में बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई. भगवान गणेश की विभिन्न आकर, प्रकार की मूर्ति भक्तों को मुग्ध करती नजर आई.