मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस 2020: राज्य शिक्षक कांग्रेस ने किया शिक्षकों का सम्मान - दमोह में शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर दमोह जिले में राज्य शिक्षक कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को फूल-माला, श्रीफल, मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया.

State Teachers Congress honored teachers
राज्य शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षकों को किया सम्मानित

By

Published : Sep 6, 2020, 1:33 AM IST

दमोह। प्रति वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जहां कई स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम सेलिब्रेट किए जाते है. इस बार भी राज्य शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय आह्वान पर शासकीय मॉडल विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें कोरोना महामारी का खास तौर पर ध्यान रखा गया.

इस दौरान शासकीय शिक्षकों का शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में तिलक लगाकर, माला और मास्क पहनाकर सहित सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया. सबसे पहले मां सरस्वती के चरणों में फूल माला अर्पित की गई. इसके बाद ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शासकीय मॉडल विद्यालय के प्राचार्य अजय सिंघई, जन शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, माध्यमिक शिक्षक शैलेंद्र सेन, शिक्षक देवेंद्र खिसनिया, शिक्षक जमुना राय और शिक्षक भरत यादव का फूल-माला, श्रीफल, मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मान किया गया.

शिक्षकों का सम्मान समारोह बड़ी ही सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित हुआ, जिसमें राज्य शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राय, जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष हरिचरण तिवारी और ब्लॉक सचिव जयंत सेन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details