दमोह।कांग्रेस नेता स्वर्गीय देवेंद्र चौरसिया के हत्याकांड के मामले में उनके बेटे सोमेश चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके पिता की हत्या की गई थी. जिसमें पथरिया विधायक के परिजन अभी भी जेल में हैं. वहीं पथरिया विधायक के कहने पर उनके परिवार वालों को आज तक परेशान किया जा रहा है. साथ ही उन पर यह झूठा मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भी थाने पहुंचकर चौरसिया परिवार का समर्थन किया. वहीं स्वर्गीय देवेंद्र चौरसिया के बेटे सोमेश चौरसिया एवं सिद्धार्थ मलैया की आंखें नम थीं दोनों एक-दूसरे से गले मिलकर दुख व्यक्त करते भी नजर आए.
कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड, बेटे ने पथरिया विधायक पर लगाए गंभीर आरोप - कांग्रेस नेता की मौत
दमोह कांग्रेस नेता स्वर्गीय देवेंद्र चौरसिया के हत्या कांड की मामले में उनके बेटे सोमेश चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके पिता की हत्या की गई थी.
सोमेश चौरसिया ने कहा कि उनके पिता देवेंद्र चौरसिया की मौत हुई. इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह के परिजन आरोपी है. ऐसे हालात में एक मामला देवेंद्र चौरसिया के परिजनों पर दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि यह मामला रामबाई सिंह की शह पर उनके परिजनों पर दर्ज कराया गया है. जिसके चलते उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
कांग्रेस नेता के परिजनों ने मामले की शिकायत करते हुए बसपा के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं उप पुलिस अधीक्षक का कहना है इस मामले पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.