दमोह। केंद्र और राज्य सरकारें जहां निचले तबकों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था कर रही हैं, इसके साथ ही जिले के समाजसेवी राशन के पैकेट वितरित कर रहे हैं. ऐसे हालात में कुछ समाजसेवी ऐसे भी हैं, जो जानवरों को भोजन कराने का काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन में परोपकार, बेजुबानों को भोजन करा रहे समाजसेवी
लॉकडाउन के दौर में गरीबों को तो खाना मिल जा रहा है, लेकिन इन बेजुबान जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसे समय में दमोह जिले में मनु मिश्रा बंदरों को भोजन खिलाने का जिम्मा उठा रहे हैं.
वैसे तो आम दिनों में जानवरों को भोजन मिल जाता था, लेकिन बाजार बंद होने की वजह से लोगों के घरों में रहने से इन्हें भोजन की समस्या हो रही है. ऐसे में बंदरों की चिंता करते हुए समाजसेवी मनु मिश्रा ने दो दिन निर्धारित किया. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे भी अलग-अलग दिनों में इन बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था करें. इन बंदरों को सब्जी-फल के साथ रोटी-चना दी गई.
लॉकडाउन के समय भी वो परोपकार का कार्य कर रहे हैं, समाजसेवी की इस पहल के बाद इन इलाकों में जंगली बंदरों भोजन मिल पा रहा है.