दमोह। शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जहां लगातार जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले मजदूरों के लिए खाने एवं पीने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं अब एक समाज सेवी संगठन ने मजदूरों को चप्पल बांटी हैं. नगे पैर चल रहे मजदूरों के लिए समाजसेवी संगठन मदद के लिए आगे आया है. लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर मजदूर अपने परिजनों के साथ जब भी जहां पहुंचते हैं तो इस तपती दोपहरी में नंगे पैर ही होते हैं. ऐसे में इन मजदूरों के लिए चप्पलों की व्यवस्था की जा रही है.
समाजसेवी संस्था ने नंगे पैर चल रहे मजदूरों को पहनायीं चप्पल, खाने-पीने का इंतजाम भी किया - समाज सेवी संस्था
दमोह जिले की एक समाज सेवी संस्था द्वारा बाहर से आ रहे मजदरों के पैरों में चप्पल पहनाई जा रहीं हैं. इसके अलावा उनके खानी-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर..
दमोह जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले मजदूर वर्ग के लोग जबलपुर नाका, मारु ताल, बाईपास पर पहुंच रहे हैं. जहां पर प्रशासन के द्वारा उनको नियत स्थान पर भेजे जाने का क्रम जारी है. ऐसे में देखने में आ रहा था कि अनेक मजदूरों के पैरों में चप्पल नहीं हैं. जिससे वो तपती दोपहरी में भी नंगे पैर ही चलने को मजबूर हैं. ऐसे हालात में एक समाज सेवी संस्था के सदस्यों द्वारा इन सभी को चप्पलों का वितरण किया जा रहा है. गणेश फैंस क्लब नाम के संगठन द्वारा अब लगातार ही इस तरह का काम जारी रहेगा.
इस समाज सेवी संस्था के द्वारा किया गया ये कार्य निश्चित अनूठा है और समाज के लिए प्रेरणा देने वाला है. जहां लोग उन मजदूरों के पेट की आग बुझाने के लिए लगातार भोजन का वितरण कर रहे हैं. वहीं अन्य सुविधाओं का ध्यान करना भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किया जाने वाला कार्य सराहनीय है.