दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेताओं के पुत्रों के बीच पुशअप चैलेंज चल रहा है. इस चैलेंज को लेने और पूरा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उनके पुत्र और नाती का एक वीडियो सामने आया है.
गोपाल भार्गव के बेटे का पुश-अप चैलेंज, पूर्व मंत्री के बेटे ने किया स्वीकार - Abhishek Bhargava
मध्यप्रदेश के दो बड़े बीजेपी नेताओं के बेटों के बीच पुश-अप चैलेंज चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव का चैलेंज स्वीकारते हुए पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
![गोपाल भार्गव के बेटे का पुश-अप चैलेंज, पूर्व मंत्री के बेटे ने किया स्वीकार Video of push-up challenge goes viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5867489-thumbnail-3x2-j.jpg)
पुश-अप चैलेंज
सिद्धार्थ मलैया ने स्वीकार किया पुशअप चैलेंज
वीडियो में अभिषेक भार्गव ने फिट रहने का चैलेंज दिया है. वीडियो में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उनके पुत्र अभिषेक भार्गव और नाती पुश-अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस चैलेंज पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भी स्वीकार किया है. सिद्धार्थ मलैया भाजपा जिला कार्यालय की छत पर पुश-अप करते हुए नजर आ रहे हैं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:54 PM IST