मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सिंघम' को 'हीरोपंती' पड़ी भारी, 5 हजार रु. का लगा जुर्माना, जांच भी होगी - SI Manoj Yadav

दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी एसआई मनोज यादव पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मनोज वही पुलिसकर्मी हैं, जो दो कारों पर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में स्टंट कर रहे थे.

si-manoj-yadav-fined-five-thousand-rupees-for
चौकी प्रभारी पर लगा जुर्माना

By

Published : May 11, 2020, 8:45 PM IST

दमोह। जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाली नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी मनोज यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो दो कारों पर फिल्मी स्टाइल में खड़े होकर वर्दी में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ये कारनामा चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया. ईटीवी भारत ने एसआई की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए. जांच में पाए गए तथ्यों के बाद एसपी ने एसआई पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

'सिंघम' स्टाइल में टशन पड़ा भारी

यहां पढ़ें पूरी खबर:-:'कोरोना काल' में खाकी को शर्मसार कर रहा ये SI , सिंघम स्टाइल में बनाया वीडियो

नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने सीएसपी को मामले की जांच का अधिकारी नियुक्त किया था. वहीं सीएसपी ने अपनी जांच पुलिस अधीक्षक को सौंपी. जिसमें एसआई की लापरवाही उजागर हो गई और सजा के तौर पर जुर्माना वसूला गया.

सीएसपी मुकेश आबिद्रा ने बताया जांच में सामने आया है कि ये वीडियो तीन महीने पुराना इंदौर का है. लेकिन एक जिम्मेदार पद पर होते हुए इस तरह के काम करना उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने खुद जान को भी जोखिम में डाला, लिहाजा नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी मनोज यादव यादव पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है. साथ भविष्य में ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details