मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रुति ने 12वीं में हासिल किए 92.2 फीसदी अंक, जिले का नाम किया रोशन - 12वीं का रिजल्ट दमोह

दमोह जिले की श्रुति ताम्रकार ने 92.2 फीसदी अंक प्राप्त किए. वहीं अभिषेक राठौर ने 90.2 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया.

datia's Shruti scores 92.2% in 12 th
श्रुति ने हासिल किए 92.2 फीसदी अंक

By

Published : Jul 29, 2020, 3:26 PM IST

दमोह। जिले के पथरिया की श्रुति ताम्रकार ने 12वीं की कक्षा में 92.2 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया की श्रुति ताम्रकार ने कला समूह में 500 में से 461 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया के अभिषेक राठौर पिता सुदामा राठौर ने गणित संकाय में 451 अंक के साथ 90.2 फीसदी अंक प्राप्त कर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया.

श्रुति ने 12वीं में हासिल किए 92.2 प्रतिशत अंक

श्रुति के पिता एक व्यापारी हैं, बेटी की इस कामयाबी से वह बेहद खुश हैं. वहीं श्रुति ने बताया घर में सबके सहयोग और खुद को समय दिया 'मैं आज बहुत खुश हूं'. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी परीक्षा 2019-20 के वार्षिक परीक्षा परिणाम 27 तारीख को घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details