मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची दमोह, प्रशासन ने की व्यवस्थाएं - Damoh Railway Station

स्पेशल ट्रेन से कुछ मजदूर दिल्ली से दमोह पहुंचे हैं जिनको उनके घर पहुंचाया जाएगा और क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्थाएं की थी.

shramik special
श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची दमोह

By

Published : May 20, 2020, 4:27 PM IST

दमोह। दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन से आज कई लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे. दमोह के प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे की व्यवस्था के अनुसार श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में आने वाली सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्टेशन पर उतारा गया. वही उनकी स्क्रीनिंग करके उनको घरों तक पहुंचाया गया.

विशेष श्रमिक ट्रेन से लगभग 422 श्रमिक दिल्ली से दमोह रेलवे स्टेशन पहुंचे. दमोह कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाएं रेलवे स्टेशन पर की गई थी. पहली ट्रेन के जैसे ही श्रमिक स्पेशल दूसरी ट्रेन के श्रमिकों को पूरी व्यवस्था के साथ उनके घर रवाना किया गया.

श्रमिकों को घरों में ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. जिससे आगामी दिनों में उनकी जांच करके यह तस्दीक की जा सकेगी की यह लोग किसी भी तरह से संक्रमित नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details