दमोह।एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग खौफ में रहने को मजबूर हैं, दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है. दमोह के पथरिया में गुरूवार को करीब 20 एकड़ के खेत में आग लगने का मामला आया था और फिर शुक्रवार को भी करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई.
शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, करीब 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक
दमोह के पथरिया में शुक्रवार को करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई.ग्रामीणों का कहना है कि खेत में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है.
दमोह के पथरिया
ग्रामीणों का कहना है कि खेत में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. आग लगते ही ग्रामीणों ने दमकल की टीम को घटना की जानकारी दी, इसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इन दिनों गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की फसलों में लगने वाली आग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं देश में कोरोना महामारी के चलते 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते फसलों की कटाई भी प्रभावित हो रही है.