दमोह। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच लोग सचेत नहीं हैं. ऐसे हालात में लगातार प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हर दुकान पर जाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में यह जुर्माना ग्राहक से नहीं बल्कि दुकानदारों से वसूला जा रहा है. कार्रवाई की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों को दी गई है.
मास्क नहीं पहनने पर दुकानदारों पर कार्रवाई, जुर्माना भी वसूला गया - Damoh shopkeepers fined
दमोह में मास्क नहीं लगाने पर दुकानदारों पर तहसीलदार बबीता राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान जिन दुकानों में ग्राहक या दुकानदार मास्क नहीं लगाए मिले उनसे जुर्माना वसूला गया.
जिस दुकान पर जितने भी ग्राहक और दुकानदार बिना मास्क के पाए गए, उनका फोटो लेकर जुर्माना लगाया गया. जुर्माने की रकम 100 रुपए प्रति व्यक्ति थी. प्रशासन के द्वारा पहले भी लोगों को मास्क लगाए जाने की हिदायत दी थी और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद भी लोग अलर्ट नहीं हुए और अब लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया कि कोरोना काल में लोग संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करने लगे थे. मार्केट और भीड़-भाड़ भरे इलाकों में भी मास्क नहीं लगा रहे थे. ऐसे में ये कार्रवाई की गई है. जिससे लोग मास्क लगाएं और संक्रमण से बच सकें.अब दुकानदारों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को अंदर न आने दें और खुद भी मास्क लगाएं.