दमोह। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से भोपाल लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ देर के लिए दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में रुके, जहां किसानों के धान खरीदी को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी. साथ ही किसानों के लिए अपने सीने पर गोलियां खाने की बात भी मंच से कही.
शिवराज की ललकार सुन ले सरकार! किसानों के लिए सीने पर गोलियां खाने को भी तैयार - damoh latest news
तेंदूखेड़ा में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह किसानों के लिए सीने पर गोलियां खाने को तैयार हैं.
![शिवराज की ललकार सुन ले सरकार! किसानों के लिए सीने पर गोलियां खाने को भी तैयार shivraj-reached-the-protest-demonstration-of-farmers-in-damoh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5689357-1082-5689357-1578846431647.jpg)
किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे शिवराज
किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे शिवराज
चौहान ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के धान को वर्तमान सरकार को खरीदना ही होगा. धान खरीदी केंद्र नहीं बनाया जाना सरकार की मनमानी है. ऐसे हालात में आश्वासन के बाद भी यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा दमोह जिला ठप किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार कितनी भी पुलिस लगा ले, लेकिन वह किसानों के लिए सीने पर गोलियां खाएंगे. 20 तारीख तक यदि आश्वासन पूरा नहीं किया गया तो सड़कों पर किसान आंदोलन शुरू कर देंगे.