मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में शिवराज, चुनावी जनसभा में सुनाई शिव कथा - दमोह

सीएम शिवराज ने सोमवार को बांदकपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए मंच से भगवान शिव की कथा भी सुनाई.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 12, 2021, 10:36 PM IST

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के चुनाव प्रचार के लिए दमोह पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज ने बांदकपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए मंच से भगवान शिव की कथा भी सुनाई.

  • सीएम शिवराज ने किए भगवान भोलेनाथ के दर्शन

चुनाव प्रचार के लिए बांदकपुर पहुंचे सीएम शिवराज ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजन अर्चना की. उसके बाद सीएम राम चरण रैकवार की टी-स्टॉल पर चाय पीने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "करने वाले तो भगवान शिव हैं, वह किसी न किसी को माध्यम बना देते हैं."

सोनिया गांधी का पीएम को पत्र, कहा- उम्र नहीं, जरूरत के मुताबिक हो टीकाकरण

  • राहुल पर बोले शिवराज

मुख्यमंत्री ने अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर कहा कि कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं कि राहुल सिंह बिक गया, लेकिन राहुल बिका नहीं है, उसने दमोह के विकास के लिए कांग्रेस छोड़ी थी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राहुल जब भी दमोह के मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के लिए कमलनाथ के पास जाते थे तो वह एक ही बात कहते थे कि चलो चलो अभी समय नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि राहुल कांग्रेस में रहते तो उसके 5 साल तो बर्बाद हो जाते, राहुल ने मौका देखा और बहती गंगा में हाथ धो लिया.

  • 5 लाख लोगों मिलेगा लोन

सीएम ने कहा कि हमने लॉकडाउन में छोटे-छोटे कारोबार करने वालों को बिना प्याज का लोन दिया है. सिलाई मशीन, चमड़ा काटने वाले, मास्क बनाने वालों समेत कई छोटे व्यापारियों को 5-5 लाख रुपए स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत दिए गए हैं. इस साल एक बार फिर कई लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details