दमोह। हाथ में फूल और दूध लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े भक्त इस इंतजार में रहते हैं कि जल्द ही वो अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. आराध्य तक जल्दी पहुंचने की होड़ और साथ में लगते शिव के जयकारे. ये नजारा है दमोह के स्वयंभू शिवमंदिर का, जिसमें विराजमान शिवलिंग के दर्शन करने के लिए शंभू के भक्त मीलों दूर से यहां आते हैं.
मराठा शासनकाल में बना ये मंदिर सैकड़ों सालों से करोड़ों लोगों की आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है. ये उन भक्तों की आस्था का प्रतीक है, जिन्हें विश्वास है कि भगवान शिव के इस स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन करने से उनकी सारी इच्छाएं और मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बने इस प्राचीन मंदिर का निर्माण 1711 में हुआ था.