दमोह। जबेरा के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज समापन किया जाएगा. ये आयोजन 25 जनवरी से शुरु हुआ था.
जबेरा में 16 दिवसीय शांति विधान का आयोजन, भक्ति में डूबा जैन समाज - दमोह
दमोह जिले की जबेरा तहसील के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है.
सोलह दिवसीय शांतिविधान का आयोजन
आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य श्री विद्यासागर के शिष्य मुनि श्री प्रबुद्ध सागर मौजूद रहे. इस दौरान अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजन सहित भजन और शाम को संगीतमय महाआरती में लोग लीन दिखे.
Last Updated : Feb 9, 2020, 8:21 AM IST