मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amarnath Accident Sagar Devotee : अमरनाथ यात्रा पर सागर से गए सात यात्री बिछड़े, दो महिलाएं घायल, अन्य के बारे में कोई अपडेट नहीं, परिजन परेशान - अमरनाथ में हुए हादसे में दो महिलाएं घायल

अमरनाथ यात्रा पर सागर से भी सात यात्री गए थे. अमरनाथ में हुए हादसे में इनमें से दो महिलाएं घायल हो गई हैं. उन्हें बेस कैंप में ठहराया गया है. अन्य यात्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पा रही है. ये सभी यात्री आपस में बिछड़ गए हैं. ऐसे में उनके परिजन और रिश्तेदार बेहद परेशान हैं. (Seven Devotee from Sagar in Amarnath) (Amarnath accident two women injured) (No update about others family worried)

Amarnath accident two women injured
अमरनाथ यात्रा पर सागर से गए सात यात्री बिछड़े

By

Published : Jul 9, 2022, 12:38 PM IST

दमोह। जम्मू -कश्मीर स्थित भगवान अमरनाथ के शिवलिंग के दर्शन के लिए सागर जिले से भी 7 लोग रवाना हुए थे. वहां हुए हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई हैं. दोनों घायल महिलाओं को बेस कैंप में ठहराया गया है. लेकिन अन्य यात्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पा रही है. इधर, सागर व दमोह में रहने वाले उनके परिजन व रिश्तेदार बीती रात से ही बहुत परेशान हैं. हादसे के ठीक बाद एक घायल महिला ने परिजनों की बात हुई थी, लेकिन इसके बाद किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हेल्पलाइन से भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

पिछले सप्ताह हुए थे सागर से रवाना :बता दें कि अमरनाथ में बादल फटने एवं पहाड़ खिसकने के कारण कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग अब तक लापता हैं. दमोह जिले के नरसिंहगढ़ निवासी नेहा मिश्रा ने बताया कि उनकी मां अंजना पत्नी कालीचरण मिश्रा, उनके साथ भाभी नीलम घोषी तथा उनका 18 साल का बेटा निखिल घोषी के साथ ही 5-6 अन्य लोग पिछले सप्ताह अमरनाथ यात्रा पर गए थे.

अमरनाथ यात्रा पर सागर से गए सात यात्री बिछड़े

हादसे के बाद सभी बिछड़े :बादल फटने और पहाड़ खिसकने के कारण ये सभी लोग आपस में बिछड़ गए हैं. उनकी मां के पास जम्मू -कश्मीर की सिम थी, जिस पर यात्रा के दौरान बात हो रही थी. लेकिन दुर्घटना में मोबाइल गिर जाने से संपर्क टूट गया है. वहीं उनकी भाभी नीलम घोषी ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से संपर्क कर बताया था कि अंजना मिश्रा को घबराहट एवं स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण आर्मी के बेस कैंप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जबकि वह स्वयं इस दुर्घटना में घायल हो गई हैं, जिससे उन्हें पंचरतनी के बेस कैंप में भर्ती किया गया है. अब ये सभी लोग आपस में बिछड़ गए हैं. अंजना मिश्रा और नीलम घोषी सागर के तिलक गंज सागर के रहने वाले हैं.

नहीं मिल रही सही जानकारी :नेहा मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, उन पर भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. फोन अटेंडर का कहना है कि जैसे ही जानकारी मिलेगी, वह है सूचित करेंगे. इस दुर्घटना के बाद से ही परिजन परेशान और बेचैन हैं. कल से किसी ने खाना भी नहीं खाया है. बच्चे अलग बार- बार पूछ रहे हैं कि नानी कैसी हैं. उन्होंने बताया कि रात्रि 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी, उसी के बाद से पूरा परिवार परेशान हैं.

अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी

रात में हुआ था संपर्क :वहीं दमोह निवासी अंजना मिश्रा की बहन अंजू ने बताया कि रात में 8:30 बजे उनकी बहन के नंबर से फोन पर संपर्क हुआ था. अब वह फोन वहां पर कंट्रोल रूम में जमा करा दिया गया है. अब वह नंबर बंद है तथा कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. (Seven Devotee from Sagar in Amarnath) (Amarnath accident two women injured) (No update about others family worried)

ABOUT THE AUTHOR

...view details