दमोह। जिले के रनेह के कौशलपुर गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया है. ग्रामीण गांव में फैली समस्याओं का समाधान चाहते हैं. उनका कहना है कि वह हर चुनाव में मतदान करते आये हैं, लेकिन गांव में सड़क नहीं होने से वह परेशान हैं. इसलिये मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
दमोह में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, कहा- 'पहले रोड फिर वोट' - सड़क की समस्या
ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते तख्तियों पर लिखा 'रोड है तो वोट है, रोड नहीं तो वोट नहीं'.
750 मतदाताओं वाले इस गांव में अभी तक किसी ने मतदान नहीं किया. गांव में पेयजल संकट है. खस्ताहाल सड़क होने से बच्चे बारिश के मौसम में स्कूल नहीं जा पाते. किसी की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल पहुंचाने में समस्या होती है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को मनाने के लिये बीजेपी विधायक पीएल तंतुवाय और जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल भी पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.
ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते तख्तियों पर लिखा 'रोड है तो वोट है, रोड नहीं तो वोट नहीं'. आज प्रदेश की सात सीटों पर वोटिंग की जा रही है. दमोह सीट से बीजेपी ने प्रहलाप पटेल, जबकि कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी को चुनावी अखाड़े में उतारा है.